Monday 3 September 2012

आजादी के बाद से लेकर अब तक प्रमुख घोटोले - जिनमें से अधिकांश को हम भूल चुके हैं।

* जीप घोटाला (1948) वी.के. कृष्णा मेनन (आजाद) भारत का पहला घोटाला के सचिव फंसे)।

* मुद्रा मैस घोटाला (1956) टीटी कृष्णामाचारी व हरिदास मुद्रा (फिरोज गांधी ने किया खुलासा)

* सायकल आयात इंपोर्टस घोटाला (1951) एस.ए. वेंकटरमन। (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय सा फंसे वित्त मंत्री)

* 1956 बीएचयू फंड घोटाला । आजाद भारत का पहला शैक्षणिक घोटाला।

* तेजा लोन (1960)।

* कैंरों घोटाला (1963) प्रताप सिंह कैंरों (पंजाब)। (आजाद भारत में मुख्यमंत्री पद के दुरूपयोग का पहला मामला)।

* पटनायक घोटाला (1965) बीजू पटनायक।

* 1967 का छ: क करोड़ का इन्दिरा गांधी का घोटाला (जो बैंक से निकलवा ट्रक के टायरों में भरा था कैश देहली में | देहली के राजिन्द्र नगर में पकड़ा गया उस व्यक्ति का पता ही नहीं वह कहाँ गया !

* नागरवाला कांड (1971) इंदिरा गांधी (दिल्ली के पार्लियामेन्ट स्ट्रीट स्थित स्टेट बैंक शाखा मे लाखों रूपये मांगने का मामला इसमे इंदिरा गांधी का नाम भी उछला)।

* मारूति घोटाला (1974) इंदिरा गांधी संजय गांधी।

* कुओ आइल डील (1976) इंदिरा गांधी संजय गांधी (आईओसी ने ह्यंगकांग की फर्जी कम्पनी के साथ डील की , बड़े स्तर पर घूस का लेनदेन)।

* अंतुले ट्रस्ट (1981) एआर अंतुले।

* चुरहट लाटरी कांड
* बोफोर्स घोटाला (1987) राजीव गांधी।

* एचडीडब्ल्यू सबमरीन घोटाला (1987)।

* बिटुमेन घोटाला तांसी भूमि घेटाला सेंट किट्स घोटाला (1989) वी.पी. सिंह

* पशुपालन मामला (1990)।

* अनंतनाग ट्रांसपोर्ट सब्सिडी स्कैम चुरहट लॉटरी स्कैम एयरबस स्कैंडल (1990)।

* बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज घोटाला (1992) हर्षद मेहता।

* इंडियन बैंक घोटाला (1992)

* सिक्योरिटी स्कैम (1992)

* जैन हवाला डायरी कांड (1993)

* हवाला कांड (1993) कई राजनीतिज्ञ

* चीनी आयात (1994)

* बैंगलोर-मैसूर इन्फ्रास्ट्रक्चर (1995)

* जेएमएम सांसद घूसकांड (1995)

* जुता घोटाला (1995) जूता व्यापारियों ने फर्जी सोसायटी बनाकर सरकार को चूना लगाया।

* टेलीकॉम घोटाला (1996) सुखराम।

* चारा घोटाला (1996) लालू यादव।

* यूरिया घोटाला (1996) पीवी प्रभाकर राव।

* संचार घोटाला (1996) लखुभाई पाठक पेपर स्कैम (1996)

* ताबूत घोटाला (1996)

* मैच फिक्सिंग (2000)

* यूटीआई घोटाला केतन पारेख कांड (2001)

* बराक मिसाइल डील] तहलका स्कैंडल (2001)

* होम ट्रेड घोटाला (2002)

* ताज गलियारा मामले (2003) मायावती

* कैश फॉर वोट स्कैंडल (2003)

* अब्दुल करीम तेलगी – स्टॉम्प घोटाला।

* तेल के लिए अनाज कार्यक्रम घोटाला (2005) ] नटवर सिंह

* कैश फॉर वोट स्कैंडल (2008) सत्यम घोटाला (2008)

* मधुकोड़ा मामला (2008)

* स्पेक्ट्रम घोटाला (2009) द्रमुक परिवार।

* झारखंड डकैती/ हवाला लेनदेन (2009) मधु कोड़ा।

* आदर्श सोसायटी मामला (2010)।

* कॉमनवेल्थ घोटाला (2010)।

* 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला।

* हसन अली – विदेशी बैंको में काला धन।

* कोयला घोटाला

* अंडमान निकोबार द्वीप घोटाला ( एक रूपये में पूरा द्वीप मलेशिया की कम्पनी को पट्टे पर )

* थोरियम घोटाला ( घोटाले के पैसे का अनुमान लगाना अभी जारी है )

No comments:

Post a Comment