Monday 28 April 2014

टिपण्णी करते हुए शब्द चयन

राजनैतिक या सामजिक क्षेत्र में जब हम किसी महत्वपूर्ण पद या एक नेता की अग्रणी भूमिका में होते है तब हमें किसी भी बयान को देते समय अपने पद की गरिमा का ध्यान अवश्य रखना चाहिए किसी के विरुद्ध कोई टिपण्णी करते हुए शब्द चयन के प्रति सतर्कता भी अवश्य ध्यान रखना चाहिए उच्च पदों पर आसीन व्यक्ति या नेता के साथ कई समर्थक भी जुड़े होते है यदि वह किसी व्यक्ति के लिए अभद्र या तल्ख़ और निराधार टिपण्णी करते है तो कभी वह उनके समर्थकों पर भी भारी पड़ सकते है इसलिए हमेशा अपने वचन और वाणी को तौल कर और सत्यता और सभ्यता की कसौटी पर रख कर ही कोई बयान देना चाहिए |

No comments:

Post a Comment