Friday 18 April 2014

न्यूज में देखा कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक चुनावी सभा करने गयी भाजपा की नेता सुषमा स्वराज हेलीपेड पर सांसद पद के प्रत्याशी के न आने के कारण या उसको विलम्ब होने के कारण नाराज होकर वापस लौट गयीं क्या इस तरह का आचरण एक राष्ट्रीय नेता को शोभा देता है ?? जितना मैनें सुना है गुना सीट अत्यंत ही महत्वपूर्ण एवं काँग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट है ऐसे में जो भी प्रत्याशी वहाँ भाजपा का लड़ रहा है उसका कितना अपमान हुआ और एक बार मान भी लें की सुषमा जी उस प्रत्याशी से नाराज थी तो सुषमा जी को सुनने आई जनता का क्या दोष था ??


कहीं ऐसा तो नहीं भाजपा के कुछ नेता मात्र मोदी जी के नाम के सहारे अपनी नाव पार लगाने का षड्यंत्र कर रहे है .........||

No comments:

Post a Comment