Saturday 21 September 2013

आत्मविश्वास हो तो नशा भी छुट जाए ---

कभी एक अंकल आए थे मुझसे योग सीखने के लिए क्योंकि शराब पी-पी कर वे बीमार पड़ गए थे ,श्वास लेने में तकलीफ होती थी उनको | उनको शराब छोड़ना ही था क्योंकि वे इस बात को समझ रहे थे कि इस कारण से उनका परिवार बिखर रहा है और साथ ही उनका बेटा भी भटक रहा है | वे हर रोज़ मनोयोग से 2 घंटा योग करते रहे , आध्यात्मिक पुस्तकें पढ़ते रहे , ध्यान करते रहे और हर रोज़ नयी-नयी आध्यात्मिक चीजों को अपने जीवन में लेते रहे | कभी उन्होनें मुझे कहा था लिली तुम मुझे हर रोज़ एक आध्यात्मिक Massage ज़रूर करनाऔर मैंने किया भी | आज वे अंकल उस शिखर पर हैं जहाँ से आज वे मुझे आध्यात्मिक ज्ञान देते हैं , योग सिखाते हैं , हर रोज़ मुझे एक आध्यात्मिक Massage भजते हैं | कितनी खुशी होती है यह देख कर की कोशिश करो तो उसका फल ज़रूर मिलता है और हम अपने जीवन की दिशा कैसे बदल सकते हैं | असल में जीवन कहीं पर भी नहीं रुकता बस हमारी सोच रुक जाती है | मेरा मानना यह है यदि हम कुछ सही करना चाहें तो सही चीजों के लिए हर वक़्त ही सही होता है बस आत्मविश्वास ज़रूरी होता है” |

3 comments:

  1. आत्मविश्वास हो तो सब कुछ हो सकता है और जिनमें आत्मविश्वास की कमी हो उनका आत्मविश्वास जागृत करना पड़ता है !!

    ReplyDelete
  2. पूरण जी सही कहा अपने ... धन्यवाद |

    ReplyDelete
  3. सुन्दर प्रस्तुति .; हार्दिक साधुवाद एवं सद्भावनाएँ
    कभी इधर भी पधारिये ,

    ReplyDelete